UP NMMS Scholarship 2023: उत्तर प्रदेश एनएमएमएस स्कालरशिप फॉर्म का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए बड़ी अपडेट सामने आ रही। हालही में यूपी एनएमएमएस स्कालरशिप आवेदन करने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म की ऑफिसियल साइट ओपन कर दी गई है, विद्यार्थी आधिकारिक साइट पर अपना आवेदन कम्पलीट कर सकते है, इस लेख में बताया गया है, UP NMMS Scholarship 2023 के लिए आवेदन कैसे करे और कौन कौन आवेदन कर सकते है समस्त जानकारी इस लेख में उपलब्ध है, स्कालरशिप के आधार पर अध्यन कर रहे छात्रों के लिए एक सुनहरा अवसर हो सकता है, विद्यार्थी निचे डायरेक्ट लिंक के माध्यम से UP NMMS Scholarship का फॉर्म अप्लाई कर सकते है।
UP NMMS Scholarship 2023
यूपी एनएमएमएस स्कालरशिप के लिए आवेदन 8 वीं में अध्यन कर रहे विद्यार्थी कर सकते है, आवेदन करने के लिए प्रत्येक विद्यार्थी 7 वीं कक्षा में 55% से पास होना अनिवार्य है, यूपी एनएमएमएस स्कालरशिप आवेदन करने के बाद सभी छात्रों को लिखित परीक्षा में भाग लेना होगा, UP NMMS Scholarship Exam Date 2023 5 नवम्बर से निर्धारित किया गया है, यूपी nmms परीक्षा में चयन के बाद सभी छात्रों को 12 वीं तक प्रत्येक वर्ष 12 हजार की राशि मुहैया कराई जाएगी। UP NMMS Scholarship आवेदन प्रक्रिया , एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया, आवेदन शुल्क, सलेक्शन प्रोसेस, महत्वपूर्ण दस्तावेज, से जुडी सम्पूर्ण जानकारी इस लेख में प्राप्त कर सकते है।
UP NMMS Scholarship 2023-Overview
लेख नाम | UP NMMS Scholarship 2023 |
योजना नाम | UP NMMS Scholarship |
लाभार्थी | 7th पास |
आवेदन शुल्क | – |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन मोड |
आवेदन अंतिम तिथि | 18 सितम्बर |
लोकेशन | इंडिया |
केटेगरी | स्कालरशिप |
ऑफिसियल वेबसाइट | dsel.education.gov.in |
READ ALSO-

यूपी एनएमएमएस स्कालरशिप के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से ऑफिसियल वेबसाइट dsel.education.gov.in पर शुरू किया गया था, आवेदन पूरा करने के बाद सभी विद्यार्थी 5 नवंबर से परीक्षा में भाग लेंगे, छात्र निचे UP NMMS Scholarship Center List एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है।
UP NMMS Scholarship 2023 Eligibility Criteria
यूपी nmms स्कालरशिप का लाभ केवल पात्र छात्र ही उठा सकते है, निचे पात्रता के विषय में विशेष जानकारी प्राप्त करे और इसके बारे जाने।
- UP NMMS Scholarship के लिए आवेदन केवल देश के मूल निवासी ही कर सकते है।
- कक्षा 7 वीं में 55% से अधिक नंबर प्राप्त करने वाले विद्यार्थी UP NMMS Scholarship के लिए आवेदन कर सकेंगे.
- छात्रों के माता पिता की सालाना आय 3.5 लाख रूपये से काम होनी चाहिए।
- अधिक जानकारी के लिए विद्यार्थी ऑफिसियल नोटिफिकेशन की जाँच अवश्य कर लें।
UP NMMS Scholarship Salection Process
UP NMMS Scholarship Salection पाने के लिए सबसे पहले उचित दस्तावेज के साथ फॉर्म अप्लाई करना होगा। आवेदन करने के बाद लिखित परीक्षा में भाग लेना होगा। फिर रिजल्ट जारी होने के बाद चयनित उम्मीदवारों को सरकार की तरफ से प्रत्येक वर्ष 12 हजार की राशि मुहैया कराई जाएगी।
UP NMMS Scholarship Document
उत्तर प्रदेश nmms स्कालरशिप आवेदन करने हेतु या एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए निम्न दस्तावेज की आवश्यकता होगी,
- आधार कार्ड
- स्कूल सर्टिफिकेट
- फोटोग्राफ
- सिग्नेचर
- जाती सर्टिफिकेट
- दिव्यांग सर्टिफिकेट
- इनकम सर्टीफ़िकेट
UP NMMS Scholarship Admit Card 2023
UP NMMS स्कालरशिप फॉर्म भरने के बाद अब सभी छात्र का परीक्षा 5 नवंबर से शुरू किया जायेगा, जिसमे एडमिट कार्ड की आवश्यकता होगी, मिडिया रिपोर्ट की माने तो UP NMMS Scholarship Admit Card एग्जाम के 5-10 दिनों के अंदर जारी कर दिया जायेगा हलाकि अभी तक इसका कोई आधिकारिक पुस्टि नहीं की गई है, छात्र ऑफिसियल साइट पर नजर बनाये रखे, एडमिट कार्ड जारी होने के पश्च्यात हम आपको सबसे पहले सूचित कर देंगे,
How To Apply UP NMMS Scholarship
UP NMMS स्कालरशिप फॉर्म भरने व एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए निचे के स्टेप पालन करे।
- सर्वप्रथम UP NMMS Scholarship आवेदन करने व एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट dsel.education.gov.in पर जाये,
- अब आप होम पेज पर आ जायेगे जहाँ आपको यूपी nmms स्कॉलशिप लिंक पर क्लिक कर देना है,
- क्लिक करने के बाद आपके स्क्रीन पर एक नया पेज आ जायेगा जहां मांगी जा रही समस्त जानकारी जैसे नाम पता दस्तावेज सही सही दर्ज कर देना है,
- अब आपको दस्तावेज अपलोड करके सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है,
- इस प्रकार विद्यार्थी सभी विद्यार्थी सफलता पूर्वक आवेदन कर सकते है।
FAQ’S
UP NMMS Scholarship का परीक्षा कब शुरू होगा
Ans- UP NMMS Scholarship परीक्षा 5 नवम्बर से शुरू होगा।
यूपी NMMS स्कालरशिप के लिए आवेदन कैसे करे
Ans- UP NMMS स्कालरशिप आवेदन करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट dsel.education.gov.in पर जाये।
|
|
|
|